नेपाल की राष्ट्रपति ने 10 मई को संसद सत्र बुलाया

नेपाल की राष्ट्रपति ने 10 मई को संसद सत्र बुलाया

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

काठमांडू, दो मई (भाषा) नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 10 मई को संसद की प्रतिनिधि सभा की बैठक बुलायी है।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति भंडारी ने संसद सत्र बुलाया है। प्रधानमंत्री ने संसद में बहुमत साबित करने के लिए सत्र बुलाने की सिफारिश की है।

नोटिस के अनुसार, 275 सदस्यीय निचले सदन की बैठक 10 मई को दोपहर एक बजे से शुरू होगी।

चूंकि चार सांसद अभी निलंबित हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री ओली को बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 136 वोट चाहिए होंगे।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत