(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 13 जून (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 78 वर्षीय पौडेल को पूर्वाह्न 11 बजे बांसबाड़ी स्थित शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है।
पौडेल के निजी चिकित्सक नीरज बाम ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति को कुछ भी गंभीर नहीं हुआ है। वह नियमित जांच के लिए अस्पताल गए हैं।’’
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी जाएगी।
अप्रैल की शुरुआत में पौडेल को पेट में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में दो बार भर्ती कराया गया था।
पौडेल को 19 अप्रैल को नयी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए हवाई मार्ग से भारत लाया गया था। एम्स में सीने से संबंधित समस्या के सफल इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद वे नेपाल लौट आए थे।
पौडेल के इलाज में शामिल डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और हफ्ते आराम करने की सलाह दी थी। नेपाली कांग्रेस के पौडेल गत मार्च में नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए थे।
भाषा अमित माधव
माधव