नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने राष्ट्रीय सभा की बैठक बुलाई

नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने राष्ट्रीय सभा की बैठक बुलाई

नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने राष्ट्रीय सभा की बैठक बुलाई
Modified Date: January 12, 2026 / 08:13 pm IST
Published Date: January 12, 2026 8:13 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 12 जनवरी (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर सोमवार को राष्ट्रीय सभा की बैठक बुलाई।

नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 93 (1) के अनुसार राष्ट्रीय सभा की बैठक रविवार को आयोजित होनी निर्धारित है।

 ⁠

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उच्च सदन की बैठक सिंहदरबार स्थित संघीय संसद भवन में सुबह 11 बजे होगी।

पिछले साल सितंबर में ‘जेन-जेड’ आंदोलन द्वारा केपी ओली के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद यह बैठक पहली बार आयोजित की जा रही है। ‘जेन जेड’ वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में