मैसाचुसेट्स में आग लगने से नौ लोगों की मौत

मैसाचुसेट्स में आग लगने से नौ लोगों की मौत

मैसाचुसेट्स में आग लगने से नौ लोगों की मौत
Modified Date: July 14, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: July 14, 2025 6:56 pm IST

फॉल रिवर (अमेरिका), 14 जुलाई (एपी) मैसाचुसेट्स के एक आवासीय केंद्र में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लोग खिड़कियों से बाहर लटककर मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

राज्य अग्निशमन सेवा विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रविवार रात लगभग 9:50 बजे फॉल रिवर स्थित गैब्रियल हाउस सहायताप्राप्त आवास केंद्र में अग्निशमन दल पहुंचे, जहां लोग भारी धुआं और आग के कारण अंदर फंसे हुए थे।

 ⁠

इस घर में लगभग 70 लोग रहते हैं।

सोमवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया और दमकलकर्मियों ने अंदर जाकर कई लोगों को बचाया। लगभग 50 दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, जिनमें से 30 ड्यूटी पर नहीं थे।

बयान में कहा गया है कि बचाए गए कई लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। पांच दमकलकर्मियों को चोटें आईं लेकिन वे घातक नहीं थीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह संबंधित परिवारों और फॉल रिवर समुदाय के लिए एक बड़ी त्रासदी है।’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कई लोग खिड़कियों से बाहर लटके हुए थे और बचाए जाने की उम्मीद कर रहे थे।’

एपी

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में