Nirmala Sitharaman said that ED is not used for revenge

बदले की भावना से नहीं होता ED का इस्तेमाल, अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है एजेंसी : निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman said about ED : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सरकार द्वारा राजनीतिक या प्रतिशोध के लिए

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 16, 2022/12:43 pm IST

वाशिंगटन : Nirmala Sitharaman said about ED : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सरकार द्वारा राजनीतिक या प्रतिशोध के लिए इस्तेमाल किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ईडी अपना काम करने के के लिए ‘‘पूरी तरह स्वतंत्र’’ है। अमेरिका की अपनी यात्रा के खत्म होने पर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण ने वित्त मंत्रालय की दो शाखाओं आयकर विभाग और ईडी के जरिए कॉरपोरेट क्षेत्र तथा लोगों में किसी तरह का भय पैदा करने से इनकार किया।

यह भी पढ़े : 16 October Live Update : भोपाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, हिंदी में एमबीबीएस की पुस्तक का किया विमोचन 

Nirmala Sitharaman said about ED : उन्होंने कहा, ‘‘ईडी जो करता है उसमें वह पूरी तरह स्वतंत्र है और यह ऐसी एजेंसी है जो पहले ही दर्ज हो चुके अपराधों की जांच करती है। पहला अपराध किसी अन्य एजेंसी द्वारा पहले ही दर्ज कर लिया जाता है चाहे वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो हो या कोई अन्य एजेंसी हो और इसके बाद ईडी का काम शुरू होता है।’’

यह भी पढ़े :  Narottam Mishra on Bharat Jodo Yatra: प्रदेश में सबसे बड़ी होगी भारत जोड़ो यात्रा, HM नरोत्तम मिश्रा ने बताया राजनीति चमकाने का स्टंट

Nirmala Sitharaman said about ED : सीतारमण ने कहा कि ईडी पर्याप्त सूचना और सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ईडी कहीं भी सबसे पहले सामने नहीं आती। मैं किसी खास मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहती लेकिन निश्चित तौर पर अगर ईडी कहीं जाती है तो उसके हाथ में प्रथमदृष्टया कुछ सबूत होते हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें