16 October Live Update : AC ब्लास्ट करने के बाद मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
16 October Live Update : Amit Shah launches Swaraj Gatha Gallery
उत्तर प्रदेश: Mall caught fire after AC blast उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया है। यहां AC ब्लास्ट करने के बाद मॉल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। AC की टेस्टिंग की जा रही थी तभी ब्लास्ट हुआ और बाकी की AC में आग लग गई।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में AC ब्लास्ट करने के बाद मॉल में आग लगी।
अग्निशमन अधिकारी कुमार पांडे ने कहा, "आग की सूचना मिलते ही हम यहां पहुंचे, आग पर काबू पा लिया गया है। 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। AC की टेस्टिंग की जा रही थी तभी ब्लास्ट हुआ और बाकी की AC में आग लग गई।" pic.twitter.com/TrjirtFKE5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2022

Facebook















