पाकिस्तान में सिख व्यापारी और ईसाई युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी में कोई सफलता नहीं |

पाकिस्तान में सिख व्यापारी और ईसाई युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी में कोई सफलता नहीं

पाकिस्तान में सिख व्यापारी और ईसाई युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी में कोई सफलता नहीं

:   Modified Date:  April 3, 2023 / 10:05 PM IST, Published Date : April 3, 2023/10:05 pm IST

पेशावर, तीन अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में पिछले हफ्ते एक सिख व्यापारी और एक ईसाई युवक की हत्या की जांच कर रही पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस ने कहा कि दयाल सिंह की हत्या की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट खैबर पख्तूनख्वा सरकार को भेज दी गई है। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि दयाल सिंह के दो करीबी रिश्तेदार भी पिछले साल मारे गए थे। दयाल सिंह की पिछले शुक्रवार को उनकी दुकान में हत्या कर दी गई थी।

इस घटना की लक्षित हत्या के रूप में जांच की जा रही है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व में प्रांत में सिख समुदाय के 28 लोग मारे जा चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह को सिर और सीने में गोली लगी है।

शनिवार को पेशावर के पिश्तखर्रा इलाके में एक बंदूकधारी ने काशिफ मसीह नाम के एक ईसाई युवक की उसके घर के सामने हत्या कर दी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सशस्त्र हत्यारा बाइक पर अकेले था और उसने काशिफ मसीह की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मानना जल्दबाजी होगी कि यह एक लक्षित हत्या है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers