निकट भविष्ट में यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता की कोई उम्मीद नजर नहीं आती: संरा प्रमुख

निकट भविष्ट में यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता की कोई उम्मीद नजर नहीं आती: संरा प्रमुख

निकट भविष्ट में यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता की कोई उम्मीद नजर नहीं आती: संरा प्रमुख
Modified Date: December 20, 2022 / 12:06 am IST
Published Date: December 20, 2022 12:06 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 19 दिसंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि वह निकट भविष्य में यूक्रेन युद्ध के संबंध में ‘‘प्रभावी शांति वार्ता’’ की संभावना को लेकर ‘‘आशावादी नहीं’’ हैं।

गुतारेस ने सोमवार को कहा, “मैं निकट भविष्य में प्रभावी शांति वार्ता की संभावना को लेकर आशावादी नहीं हूं। मुझे लगता है कि सैन्य टकराव जारी रहेगा। मुझे लगता है कि हमें अभी भी उस क्षण का इंतजार करना होगा, जब गंभीर वार्ता संभव होगी।”

गुतारेस इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि साल के अंत में होने वाले अपने संवाददाता सम्मेलन से पहले क्या उन्हें यूक्रेन में शांति वार्ता के लिए कोई रास्ता नजर आता है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “मुझे फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा। यही कारण है कि हम अपने प्रयासों के तहत अन्य विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में