उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल दागीं : दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल दागीं : दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल दागीं : दक्षिण कोरिया
Modified Date: February 14, 2024 / 08:19 am IST
Published Date: February 14, 2024 8:19 am IST

सियोल, 14 फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वोत्तर तट के जलक्षेत्र में कई क्रूज मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया का जनवरी के बाद से यह पांचवां परीक्षण है।

उत्तर कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बुधवार को यह जानकारी दी लेकिन अभी यह नहीं बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने कितनी मिसाइल दागीं और ये कितनी दूरी पर जाकर गिरीं।

उत्तर कोरिया का इस साल यह पांचवां क्रूज मिसाइल परीक्षण है। इसके अलावा उसने 16 जनवरी को ठोस ईंधन चालित मध्यम दूरी की एक नयी हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था जो क्षेत्र में अमेरिका के दूरस्थ ठिकानों पर हमला कर सकती है।

 ⁠

कोरिया प्रायद्वीप में इस समय तनाव चरम पर है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने हथियारों का परीक्षण और तेज कर दिया और दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका के साथ परमाणु संघर्ष संबंधी उकसाने वाले बयान दिए हैं।

एपी सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में