उ.कोरिया ने उत्तर-पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

उ.कोरिया ने उत्तर-पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 11:48 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 11:48 AM IST

सियोल, 10 मार्च (एपी) दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया ने अपनी पश्चिमी तटरेखा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।

दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को मिसाइल दागे जाने की पुष्टि की, लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी।

यह मिसाइलें ऐसे समय में दागी गयी है जब दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जा रहा है। उत्तर कोरिया इसे अतिक्रमण के पूर्वाभ्यास के तौर पर देखता है।

एपी राखी मनीषा

मनीषा