उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण, आगे क्या

उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परीक्षण, आगे क्या

  •  
  • Publish Date - September 3, 2017 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

 

उत्तर कोरिया ने अपने पहले हाइड्रोजन बम के परीक्षण का दावा किया है३ इसकी वजह से उत्तर और दक्षिण कोरिया के कुछ इलाकों में भूकंप आया है. बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे यह बम परीक्षण किया गया. जानकारी के अनुसार  पुन्गेय-री में इससे पहले न्यूक्लियर टेस्ट हो चुका है।

उत्तर कोरिया ने यह बम परीक्षण 8 जनवरी को सुप्रीम लीडर किम जोंग के बर्थडे से पहले किया है. वहीं  उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर विचार के लिए सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है.. हालाकि अभी यह पता नहीं चल सका है. कि उत्तर कोरिया के इस नए परमाणु परीक्षण को लेकर सुरक्षा परिषद उसके विरूद्ध क्या कार्रवाई करने जा रही है. सुरक्षा परिषद ने 2006 में उत्तर कोरिया के पहले परमाणु परीक्षण के बाद से ही उसके विरूद्ध प्रतिबंध लगा रखा है।