हैती में कुख्यात गिरोह ने फिरौती न देने पर मिशनरियों की हत्या की धमकी दी

हैती में कुख्यात गिरोह ने फिरौती न देने पर मिशनरियों की हत्या की धमकी दी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 22 अक्टूबर (एपी) अमेरिका स्थित एक मिशनरी समूह के 17 सदस्यों का अपहरण करने के आरोपी, हैती के एक कुख्यात गिरोह के सरगना ने चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।

गिरोह के सरगना विल्सन जोसेफ ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मैं कसम खाता हूं कि अगर मेरी मांग नहीं मानी गयी तो मैं इन अमेरिकियों के सिर में गोली मार दूंगा।’’

अधिकारियों ने इस हफ्ते बताया था कि ‘400 मावोजो’ गिरोह अपहृत हुए प्रत्येक मिशनरी के लिए 10 लाख डॉलर की फिरौती मांग रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मिशनरी समूह में शामिल पांच बच्चों के लिए भी उसने फिरौती मांगी है।

गौरतलब है कि हैती के एक चालक के साथ ही अमेरिका के 16 और कनाडा के एक नागरिक का शनिवार को उस समय अपहरण किया गया था जब वह एक अनाथालय गए थे।

जोसेफ ने हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी और हैती के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को भी धमकी दी। बाद में हेनरी के कार्यालय ने बताया कि लियोन चार्ल्स ने हैती के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।

एपी गोला शाहिद

शाहिद