Cholera Disease: कोरोना के बाद अब इस बीमारी का कहर, ले ली 58 लोगों की जान, अस्पतालों में बेड के लिए मारामारी
कोरोना के बाद अब इस बीमारी का कहर, ले ली 58 लोगों की जान, Now this Disease Wreaks Havoc, Took Lives of 58 People After Corona
काहिरा: Cholera Disease सूडान के एक शहर में हैजा फैलने से पिछले तीन दिनों में 58 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 1,300 व्यक्ति बीमार हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सूडान के दक्षिणी शहर कोस्ती में दूषित पेयजल के कारण हैजा फैला है।
Cholera Disease उन्होंने बताया कि सूडान के कुख्यात अर्धसैनिक समूह के हमले के कारण शहर का जल संयंत्र बंद हो गया, इसलिए दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार और शनिवार के बीच हैजा के कारण 58 लोगों की मौत हुई और 1,293 व्यक्ति बीमार हो गए हैं।

Facebook



