कोविड के पिछले स्वरूपों की तरह गंभीर हो सकता ओमीक्रोन :अध्ययन |

कोविड के पिछले स्वरूपों की तरह गंभीर हो सकता ओमीक्रोन :अध्ययन

कोविड के पिछले स्वरूपों की तरह गंभीर हो सकता ओमीक्रोन :अध्ययन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 5, 2022/6:15 pm IST

वाशिंगटन, पांच मई (भाषा) अमेरिका के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के पिछले स्वरूपों की तरह गंभीर हो सकता है। यह दावा अभी तक सामने आईं उन धारणाओं के विपरीत है कि वायरस का यह स्वरूप अधिक संक्रामक, लेकिन कम गंभीर है।

अध्ययन अभी प्रकाशित नहीं हुआ है और दो मई को ‘रिसर्च स्क्वायर’ पर प्रिप्रिंट के रूप में डाला गया है।

पहले बी.1.1.529 (ओमीक्रोन) स्वरूप को अधिक संक्रामक, लेकिन सार्स-सीओवी-2 के अन्य स्वरूपों से कम गंभीर बताया गया था।

इस धारणा को परखने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने राज्यस्तरीय टीकाकरण आंकड़ों को 13 अस्पतालों समेत मैसाचुसेट्स की बड़ी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के गुणवत्ता-नियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड से जोड़ा।

मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल, मिनर्वा विश्वविद्यालय और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अनुसंधानकर्ताओं समेत अध्ययन दल ने फिर कोविड-19 के 1,30,000 रोगियों में सार्स-सीओवी-2 की सभी लहरों में अस्पतालों में भर्ती होने तथा मृत्यु के जोखिम की तुलना की।

अस्पतालों में भर्ती होने और मृत्यु के असमायोजित मामले ओमीक्रोन की तुलना में पहले की अवधि में अधिक पाये गये लेकिन यह जोखिम लगभग समान ही नजर आया।

अनुसंधानकर्ताओं ने हालांकि कहा कि ओमीक्रोन की अंतर्निहित गंभीरता को समझना चुनौतीपूर्ण है।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)