लीमा (पेरू), 31 दिसंबर (एपी) पेरू के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल माचू पीचू जा रही दो ट्रेनों के बीच मंगलवार को टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 30 यात्री घायल हो गए।
कुज्को पुलिस विभाग के कैप्टन जोनाथन कास्टिलो गोंजालेज ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी था।
गोंजालेज ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हादसे के बाद कुज्को को माचू पीचू से जोड़ने वाली रेल सेवा निलंबित कर दी गई।
रेलवे का संचालन करने वाली कंपनी के अनुसार, माचू पीचू से आ रही एक ट्रेन दोपहर के समय कोरीवायराचिना के पास एक अन्य ट्रेन से टकरा गई।
फिलहाल, ट्रेन हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
एपी राखी शोभना
शोभना