भांडुप बस दुर्घटना: कोई मशीनी गड़बड़ी नहीं, ‘मानवीय त्रुटि’ हो सकती है हादसे की वजह

भांडुप बस दुर्घटना: कोई मशीनी गड़बड़ी नहीं, ‘मानवीय त्रुटि’ हो सकती है हादसे की वजह

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 10:38 AM IST

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक बस से हुए भीषण हादसे के पीछे “मानवीय त्रुटि” होने की आशंका जताई जा रही है और छह साल से अधिक पुरानी इस बस में कोई मशीनी गड़बड़ी नहीं पाई गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक’ द्वारा निर्मित इस वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस ने सोमवार रात भांडुप (पश्चिम) उपनगरीय रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों को टक्कर मार दी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

बेस्ट के महाप्रबंधक ने सहायक महाप्रबंधक (संचालन एवं अभियांत्रिकी) को दुर्घटना की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं, वडाला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने हादसे में शामिल बस का निरीक्षण किया।

परिवहन उपक्रम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर मंगलवार को कहा, “बस यांत्रिक रूप से ठीक प्रतीत होती है। दुर्घटना का कारण मानवीय चूक हो सकती है।”

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय बस चला रहा संतोष रमेश सावंत (52) पिछले 15 वर्ष से बेस्ट में कार्यरत है।

बेस्ट प्रशासन के अनुसार, पुलिस ने सावंत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

वडाला आरटीओ के एक अधिकारी ने बताया कि भांडुप पुलिस चौकी के बाहर खड़ी बस की जांच में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ब्रेक ठीक से काम कर रहे थे और ‘स्टार्टिंग सिस्टम’ में भी कोई समस्या नहीं थी।”

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी