Bangladesh Hindu Attack | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Bangladesh Hindu Attack पड़ोसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा। एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसे देख दिल दहल उठता है।
Bangladesh Hindu Attack बांग्लादेश में पिछले 12 दिन में तीसरे हिंदू की हत्या कर दी गई। कपड़ा फैक्ट्री में हिंदू कर्मचारी बजेंद्र बिस्वास की गोली मार दी। एक ओर बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार नहीं थम रहा। तो दूसरी ओर भारत में बांग्लादेश पर एयर स्ट्राइक करने की मांग तेज हो गई है। लोग सड़क पर हैं और कह रहे हैं कि पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश पर भी एयर स्ट्राइक होनी चाहिए। आखिर क्यों उठ रही है मांग?
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा। शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को पिरोजपुर जिले के दम्रिताला गांव में हिंदू परिवारों के कम से कम पांच घरों में आग लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक दरवाजे बाहर से बंद कर दिए गए थे। आठ लोग किसी तरह टिन और बांस की बाड़ काटकर जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन उनके घर, सामान और पालतू जानवर पूरी तरह जलकर राख हो गए। पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, लेकिन आग लगाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने एक कमरे में कपड़े भरकर आग लगाई, जो तेजी से पूरे घर में फैल गई..सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
ये कोई इकलौती घटना नहीं, ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, जून से दिसंबर 2025 के बीच ईशनिंदा के आरोपों में हिंदुओं पर कम से कम 71 हमले दर्ज हुए। पैटर्न एक जैसा—सोशल मीडिया पर झूठा आरोप, तुरंत गिरफ्तारी, फिर भीड़ का हमला और हिंदू इलाकों पर हिंसा 18 दिसंबर को मयमंशिंग में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को भीड़ ने ईशनिंदा के झूठे इल्जाम में पीट-पीटकर मार डाला और फिर पेड़ पर लटकाकर आग लगा दी थी।
भारत ने गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा। अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा गंभीर चिंता का विषय है। उम्मीद है दोषियों को सख्त सजा मिलेगी। राजनीतिक अस्थिरता के बीच कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो अल्पसंख्यकों की स्थिति और खराब हो सकती है।