फ्रांस में चाकू से किये गये हमले में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

फ्रांस में चाकू से किये गये हमले में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

फ्रांस में चाकू से किये गये हमले में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
Modified Date: February 23, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: February 23, 2025 12:56 am IST

पेरिस, 22 फरवरी (एपी) फ्रांस के पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम दो लोग घायल हो गए। देश के आतंकवाद निरोधक अभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस हमले के सिलसिले में अल्जीरिया के 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसने बताया कि फ्रांस के मुलहाउस शहर में यह हमला हुआ है और यह शहर जर्मनी और स्विट्जरलैंड के निकट स्थित है।

 ⁠

कार्यालय ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमलावर को इस्लामी चरमपंथी करार दिया और कहा कि सरकार इस हमले का जवाब देने के लिए ‘‘पूरी तरह दृढ़ संकल्प’’ है।

एपी प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में