अमेरिका में ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ के पास गोलीबारी, एक की मौत….
अमेरिका में 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' के पास गोलीबारी : One killed in shooting near Hollywood Walk of Fame in US
Madhya Pradesh Gwalior Vyaapaar Mela
लास एंजिलिस । अमेरिका में ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ के पास शनिवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। केटीएलए-टीवी ने बताया कि एक बंदूकधारी ने उस समय अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जब लोग देर रात करीब 1:20 बजे एक इमारत से बाहर निकले।
यह भी पढ़े : अमेरिका में ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ के पास गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल
लास एंजिलिस पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर एक वाहन में था और वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़े : अमेरिका में ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ के पास गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल

Facebook



