काबुल में मंत्रालय परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

काबुल में मंत्रालय परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 03:13 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 03:13 PM IST

काबुल, 13 फरवरी (एपी) काबुल में एक मंत्रालय परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कमाल अफगान ने कहा कि एक व्यक्ति ने परिसर के अंदर हमला करने का प्रयास किया था, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे मार गिराया।

प्रवक्ता के अनुसार, घटना के कारण विस्फोट हुआ, जिससे लोग हताहत हुए।

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

मंगलवार को उत्तरी प्रांत कुंदुज में एक बैंक के पास हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए थे और सात से अधिक घायल हुए थे। बाद में, इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

एपी जोहेब सुभाष

सुभाष