पेशावर, 22 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला रविवार को हुआ।
खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में सिटी पुलिस थाने की सीमा के भीतर स्थित काजी तालाब जांच चौकी पर सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की।
पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल अली रजा की हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई। हमले में घायल हुए अन्य दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस एवं सशस्त्र हमलावरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा