England Four days Sex Festival 2021 : चार दिन तक चला अय्याशी का फेस्टिवल, कोरोना संक्रमण के बीच मोटी रकम देकर 200 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
England Four days Sex Festival 2021 : चार दिन तक चला अय्याशी का फेस्टिवल, कोरोना संक्रमण के बीच मोटी रकम देकर 200 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
England Four days Sex Festival 2021
लिंकनशायर : इस समय पूरी दुनिया कोरेाना के कहर से जूझ रहा है, एक समय के बाद कोरोना की लहर लौटकर वापस आ रही है। वहीं, डेल्टा प्लस वेरियंट ने कई देशों के चिंता बढ़ा दी है। भारत सहित कई देशों में डेल्टा प्लस वेरियंट के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमण के इस भयंकर दौर में भी इंग्लैंड के लिंकनशायर दुनिया के सबसे बड़े सेक्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। बता दें कि सेक्स फेस्टिवल दुनियाभर में विवादित है और चोरी छिपे इसका आयोजन किया जाता रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्स फेस्टिवल का आयोजन चार दिनों तक चला और 200 से अधिक कपल्स ने भाग लिया है। बताया जा रहा है कि इस फस्टिवल में भाग लेने वालों से 21000 रुपए फीस लिया गया था। बता दें कि यूके में इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते 30 से अधिक लोगों को एक स्थान पर जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। बावजूद इसके ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं।
इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले एक शख्स ने बताया कि मैदान में टेंट लगाकर आयोजन किया गया था। हालांकि यहां एंट्री से पहले कोरोना जांच की गई, लेकिन अंदर किसी प्रकार के कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। ना सोशल डिस्टेंसिंग है ना किसी तरह की हाइजीन सुविधा। इवेंट में सिर्फ एडल्ट लिस्टेड आयोजन हो रहे हैं। वेट टीशर्ट कॉम्पिटिशन और भी कई उत्तेजक गेम्स का आयोजन हो रहा है।

Facebook



