ऑस्कर 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘तन्वी द ग्रेट’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में

ऑस्कर 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘तन्वी द ग्रेट’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में

ऑस्कर 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’, ‘तन्वी द ग्रेट’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में
Modified Date: January 9, 2026 / 07:22 pm IST
Published Date: January 9, 2026 7:22 pm IST

लॉस एंजिलिस, नौ जनवरी (भाषा) कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड- चैप्टर 1’ और हिंदी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित चार भारतीय फिल्म ऑस्कर 2026 के सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं। ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने यह जानकारी दी।

इस श्रेणी में कुल 201 फिल्मों के बीच मुकाबला है।

‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने बृहस्पतिवार को ‘‘98वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए पात्र फिल्मों की प्रारंभिक सूची’’ जारी की। यह सूची सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत सामान्य श्रेणियों में विचार के लिए पात्र फिल्मों की है और नामांकन की घोषणा से पहले का चरण है। नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी।

 ⁠

‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के अनुसार, कुल 317 फीचर फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों के लिए पात्र हैं जिनमें से 201 फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में विचार के लिए आवश्यक अतिरिक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं।

ऋषभ शेट्टी अभिनीत ‘कांतारा-चैप्टर 1’ और अनुपम खेर के निर्देशन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ के अलावा सूची में शामिल अन्य भारतीय फिल्मों में बहुभाषी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ और अभिशान जीविंथ की तमिल फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ शामिल हैं।

इसके अलावा, ब्रिटेन और भारत के सहयोग से निर्मित राधिका आप्टे अभिनीत हिंदी भाषी फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ भी इस सूची में जगह बनाने में सफल रही है।

ऑस्कर पुरस्कारों में विभिन्न श्रेणियों में विचार के लिए पात्र 317 फिल्मों की सामान्य प्रविष्टि सूची में कई अन्य भारतीय फिल्में और भारतीय सह-निर्माण फिल्में भी शामिल हैं।

इनमें नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ शामिल है जो सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है। इसके अलावा ‘दशावतार’ (मराठी), ‘गेवी’ (तमिल), इंडी फिल्म ‘ह्यूमन्स इन द लूप’, वृत्तचित्र‘महामंत्र – द ग्रेट चैंट’, भारत और पापुआ न्यू गिनी के सह-निर्माण वाली ‘पापा बुका’, ‘पेपर फ्लावर्स’ और ‘पारो: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्राइड स्लेवरी’ जैसी फिल्म भी शामिल हैं।

हालांकि, प्रारंभिक सूची में शामिल होना नामांकन की गारंटी नहीं है और फिल्मों को अभी ‘एकेडमी’ की मतदान प्रक्रिया से गुजरना होगा।

सामान्य श्रेणियों में पात्रता के लिए फिल्मों का एक जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच अमेरिका के छह महानगरीय क्षेत्रों लॉस एंजिल्स काउंटी, न्यूयॉर्क सिटी, बे एरिया, शिकागो, डलास-फोर्ट वर्थ और अटलांटा में से किसी एक में सिनेमाघर में प्रदर्शित होना जरूरी है। साथ ही, उन्हें उसी सिनेमाघर में लगातार कम से कम सात दिन तक दिखाया जाना चाहिए।

इस बार के ऑस्कर समारोह में 15 मार्च को कुल 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ फिल्म को छोड़कर हर श्रेणी में पांच नामांकन होंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में 10 नामांकन होंगे।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में