हमारे सैनिक गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों में हमास से लड़ रहे हैं: इजरायली सेना ने कहा

हमारे सैनिक गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों में हमास से लड़ रहे हैं: इजरायली सेना ने कहा

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 01:05 AM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 01:05 AM IST

खान यूनिस (गाजा पट्टी), सात नवंबर (एपी) इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसके सैनिक अब गाजा शहर के ‘‘अंदरूनी इलाकों’’ में हमास से लड़ रहे हैं।

इसे संघर्ष के नये चरण के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इजराइल की सेना के मुताबिक वह हमास चरमपंथी समूह के मुख्यालय की ओर बढ़ रही है।

मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने संवाददाताओं से कहा कि इजराइली सैनिक ‘‘अब गाजा शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच चुके हैं, जिससे हमास पर दबाव बढ़ता जा रहा है’’।

इससे पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल युद्ध में बढ़त बनाये हुए है और सेना ने हजारों हमास लड़ाकों को मार गिराया है।

एपी खारी वैभव

वैभव