Pak Attacks On Iran: मौत का बदला मौत से ले रहा पाकिस्तान.. हवाई हमले में चार बच्चों समेत 7 के मारे जाने का दावा

Pak Attacks On Iran: मौत का बदला मौत से ले रहा पाकिस्तान.. हवाई हमले में चार बच्चों समेत 7 के मारे जाने का दावा

Pak Attacks On Iran

Modified Date: January 18, 2024 / 12:56 pm IST
Published Date: January 18, 2024 11:25 am IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार की सुबह ईरान में हवाई हमले किये जिनमें चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल को यह जानकारी दी। बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रजा मरहमती ने टेलीफोन पर एक साक्षात्कार में हताहतों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

CG-MP TOP-5 News: MP में नियमितीकरण के लिए होगी परीक्षा तो CG में फिर जानलेवा साबित हुआ कोहरा.. पढ़े मॉर्निंग की टॉप 5 ख़बरें

बीते मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान के बलूच क्षेत्र में आतंकी सगठन के कैम्प को निशान बनाते हुए हवाई हमले किये थे। यह हमले पाकिस्तान के सीमा क्षेत्र के भीतर किये गए थे। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने इसे पकिस्तान पर एयर स्ट्राइक बताते हुए रिपोर्टिंग की थी। इस हमले के बाद पकिस्तान ने ईरान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे सम्प्रभुता पर हमला बताया था। उन्होंने ईरानी राजदूत को उच्चायोग भी तलब कर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

 ⁠

वही अब इस पूरे स्ट्राइक के बाद दावा किया जा रहा हैं कि पकिस्तान में भी ईरान पर जवाबी कार्रवाई की हैं। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से किसी हमले की पुष्टि नहीं की गई हैं लेकिन कहा जा रहा हैं कि पाकिस्तानी एयरफोर्स ने ईरान के सीमाई इलाको में बम बरसायें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाक सेना ने गुरुवार तड़के ईरान की सीमा के करीब 50 किलोमीटर अंदर जाकर बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के ठिकानों पर हमले कर दिए। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने कम से कम सात ठिकानों पर हमले किए हैं। जाहिर है इससे अब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता हैं।

क्या था घटनाक्रम

दरअसल ईरान की सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में बलोच उग्रवादी समूह जैश अल-अदल के दो प्रमुख ठिकानों पर हवाई हमला किया। इराक और सीरिया में हवाई हमलों के एक दिन बाद ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि बलोच उग्रवादी समूह के दो प्रमुख मुख्यालयों (ठिकानों) पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया और उन्हें तबाह कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के उस क्षेत्र में हमला किया, जहां जैश-अल-अदल का सबसे बड़ा मुख्यालय था। पाकिस्तान ने दावा किया है कि ईरान के अकारण हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियां घायल हुई हैं।

वापिस बुलाये राजयनिक

बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद बाद ईरान और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को ईरानी राजदूत को अपने देश से निष्कासित कर दिया। साथ ही तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। वही आज पाकिस्तान की तरफ से खबर ने इस पूरे विवाद को और गहरा कर दिया हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown