पाक में इमरान कैबिनेट पर चर्चा शुरू, सरवर विदेश और उमर हो सकते हैं वित्त मंत्री
पाक में इमरान कैबिनेट पर चर्चा शुरू, सरवर विदेश और उमर हो सकते हैं वित्त मंत्री
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की जीत के बाद उनके पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन रुझानों को देखते हुए लगता है कि देश में अगली सरकार इमरान खान की बनेगी। ऐसे में उनकी कप्तानी में मंत्रियों की संभावित सूची की चर्चा शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- ब्रिक्स सम्मेलन के बाद शी जिनपिंग से मिले मोदी, सीमा पर शांति बनाने पर दिया जोर
नई सरकार की संभावित लिस्ट में चौधरी सरवर को विदेश मंत्रालय, असद उमर को वित्त मंत्रालय और फवाद चौधरी को सूचना मंत्री बनाए जाने चर्चा जोरों पर है। अली मुहम्मद खान को आंतरिक मंत्री बनाया जा सकता है। इमरान सरकार में वित्त मंत्री बनाए जा रहे असद उमर के पास किसी तरह का राजनीतिक अनुभव नहीं है, वह एक आर्थिक विशेषज्ञ हैं। चौधरी सरवर पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर और पीटीआई नेता है।
ये भी पढ़ें- इमरान खान ने कहा- मैं बॉलीवुड विलेन नहीं, भारत से अच्छे संबंध चाहता हूं
रक्षा मंत्री शफाकत महमूद और कानून मंत्री डॉक्टर शिरेल मिजारी को बनाए जाने की संभावना है। तेल मंत्रालय शहरयार अफरीदी के खाते में जा सकता है। अफरीदी को इसके अलावा गैस और प्राकृतिक स्रोत मंत्रालय का जिम्मा भी सौंपा जा सकता है। पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री शाह महमूद कुरैशी को बनाया जा सकता है। जबकि खैबर पख्तूनख्वा का मुख्यमंत्री असद कैसर को बनाया जा सकता है।
वेब डेस्क IBC 24

Facebook



