पाकिस्तान: झूठी शान की खातिर हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद 11 संदिग्ध गिरफ्तार

पाकिस्तान: झूठी शान की खातिर हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद 11 संदिग्ध गिरफ्तार

पाकिस्तान: झूठी शान की खातिर हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद 11 संदिग्ध गिरफ्तार
Modified Date: July 21, 2025 / 10:48 am IST
Published Date: July 21, 2025 10:48 am IST

कराची, 21 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस ने एक युवक और एक युवती की गोली मारकर हत्या किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद देश में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया तथा नागरिक समाज, धार्मिक विद्वानों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें कठोर सजा दिए जाने की मांग की।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार को पुष्टि की कि झूठी शान की खातिर हत्या करने के इस मामले में 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

वीडियो में भारी हथियारों से लैस कुछ लोग युवक एवं युवती की गोली मारकर हत्या करते हुए दिख रहे हैं।

भाषा

योगेश सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में