पुलिस के मोबाइल में घातक विस्फोट, चार लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

पुलिस के मोबाइल में घातक विस्फोट, चार लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल! Pakistan: 4 killed at least 15 injured in explosion in Quetta

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 06:49 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 06:49 PM IST

क्वेटा। Pakistan: 4 killed at least 15 injured in explosion पाकिस्तान के क्वेटा के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुलिस के मोबाइल में विस्फोट होने से चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार की है।

Read More: UP Nikay Chunav : 4.32 करोड़ वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 17 महापौर का चुनाव EWM से, जानें आपके जिले में कब होगी वोटिंग 

Pakistan: 4 killed at least 15 injured in explosion बताया जा रहा है कि सहारा-ए-अल्लामा इकबाल के कंधारी बाजार में खड़ी पुलिस की मोबाइल कार में विस्फोट के बाद हुई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक