पाकिस्तान की एजेंसी ने धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बेटे को बेगुनाह बताया

पाकिस्तान की एजेंसी ने धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बेटे को बेगुनाह बताया

पाकिस्तान की एजेंसी ने धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बेटे को बेगुनाह बताया
Modified Date: May 10, 2023 / 03:24 pm IST
Published Date: May 10, 2023 3:24 pm IST

इस्लामाबाद, 10 मई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा को बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने धनशोधन के एक मामले में पुन: जांच के बाद दोनों को बेगुनाह घोषित किया है। बुधवार को एक खबर में यह दावा किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी एनएबी ने 2020 में मामला दर्ज किया था और आरोप लगाया गया था कि शहबाज और उनके परिवार के सदस्य धनशोधन में और फर्जी खातों के जरिये धन के अवैध हस्तांतरण में लिप्त हैं।

समा टीवी ने अपनी वेबसाइट पर खबर जारी की है कि जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश कमर-उल-जमां द्वारा सुनवाई के दौरान अनुपूरक रिपोर्ट जमा की गयी।

 ⁠

हमजा शहबाज ने बुधवार को सुनवाई के दौरान याचिका दाखिल कर चिकित्सा आधार पर उपस्थिति से छूट की मांग की थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था।

सोमवार को दाखिल अनुपूरक रिपोर्ट में कहा गया है कि 71 वर्षीय प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी नुसरत शहबाज, बेटे हमजा शहबाज और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुन: जांच के बाद मामले में कोई संलिप्तता नहीं मिली।

एनएबी के एक अधिकारी के अनुसार एनएबी संशोधन कानून के तहत भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।

हालांकि, अदालत ने मामले में सुनवाई 24 मई तक स्थगित कर दी और प्रधानमंत्री के दामाद हारून यूसफ अजीज तथा सह-आरोपी सैयद मुहम्मद ताहिर नकवी की अंतरिम जमानत 24 मई तक बढ़ा दी।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में