पाकिस्तान, अफगानिस्तान सीमा को फिर से खोलने के लिए संयुक्त समिति गठित करने पर सहमत

पाकिस्तान, अफगानिस्तान सीमा को फिर से खोलने के लिए संयुक्त समिति गठित करने पर सहमत

पाकिस्तान, अफगानिस्तान सीमा को फिर से खोलने के लिए संयुक्त समिति गठित करने पर सहमत
Modified Date: January 5, 2026 / 11:05 pm IST
Published Date: January 5, 2026 11:05 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच जनवरी (भाषा) पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए सीमा को फिर से खोलने के मुद्दे पर औपचारिक वार्ता करने के लिए उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्तियों की 13 सदस्यीय संयुक्त समिति गठित करने पर सोमवार को सहमति जताई।

आंतकवादियों के अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ हमलों के लिए किए जाने के इस्लामाबाद के आरोपों को लेकर दोनों देशों में तनाव बरकरार है। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हिंसक झड़प होने में कई लोगों की मौत के बाद इस सीमा को बंद कर दिया गया था।

 ⁠

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, संयुक्त समिति में पाकिस्तान के छह और अफगानिस्तान के सात सदस्य शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ‘फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (एफपीसीसीआई) के अध्यक्ष के सलाहकार सैयद जवाद हुसैन काजमी करेंगे, जबकि अफगान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोहम्मद वली अमीनी संभालेंगे।

भाषा पारुल वैभव

वैभव


लेखक के बारे में