‘पाकिस्तान एयरलाइंस’ प्रतिबंध हटने के बाद ब्रिटेन के लिए सेवाएं फिर से शुरू करेगी

‘पाकिस्तान एयरलाइंस’ प्रतिबंध हटने के बाद ब्रिटेन के लिए सेवाएं फिर से शुरू करेगी

‘पाकिस्तान एयरलाइंस’ प्रतिबंध हटने के बाद ब्रिटेन के लिए सेवाएं फिर से शुरू करेगी
Modified Date: July 16, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: July 16, 2025 3:51 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 16 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन द्वारा हवाई सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने के बाद पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी जल्द ही लंदन तक के लिए उड़ान सेवा फिर से शुरू करने के एक कदम और करीब पहुंच गयी है।

ब्रिटिश उच्चायोग ने यहां एक बयान में बताया, “हवाई सुरक्षा में सुधार के बाद ब्रिटेन की हवाई सुरक्षा समिति ने पाकिस्तानी विमानन कंपनियों पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं। निजी विमानन कंपनियों को अब भी ब्रिटेन में परिचालन के लिए ब्रिटिश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के माध्यम से परमिट के लिए आवेदन करना होगा।”

 ⁠

वर्ष 2020 में हुए हवाई हादसे और उसके बाद पाकिस्तानी पायलट के लाइसेंस संबंधी घोटाले के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन में परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

यूरोपीय संघ ने हालांकि पिछले वर्ष प्रतिबंध हटा लिया था और इस साल जनवरी में औपचारिक परिचालन शुरू हो गया था लेकिन ब्रिटेन के अधिकारी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण अब भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों को परिचालन की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

बयान के मुताबिक, ब्रिटिश अधिकारियों की इस नयी घोषणा के बाद अब सभी पाकिस्तानी विमानन कंपनियां ब्रिटेन के लिए उड़ान संचालित करने को लेकर आवेदन कर सकती हैं।

पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए ब्रिटेन और पाकिस्तान के विमानन विशेषज्ञों के सहयोग के लिए वह उनकी आभारी हैं।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में