पाकिस्तान और भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर एक-एक कैदी की अदला-बदली की |

पाकिस्तान और भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर एक-एक कैदी की अदला-बदली की

पाकिस्तान और भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर एक-एक कैदी की अदला-बदली की

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 04:29 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 4:29 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 14 मई (भाषा) पाकिस्तान और भारत ने बुधवार को वाघा-अटारी सीमा पर एक-एक कैदी की अदला-बदली की और ये दोनों ही सुरक्षाकर्मी हैं। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स के मुहम्मदुल्ला को आज सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया। सरकारी मीडिया के अनुसार, मुहम्मदुल्ला अनजाने में भारत के क्षेत्र में पहुंच गया था और उसे बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल के अंत में कसूर जिले में सीमा पार करने के बाद हिरासत में लिए गए बीएसएफ कर्मी कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह अदला-बदली हुई।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)