पाक ने अफगानिस्तान से चीनी कामगारों पर हमले में शामिल टीटीपी आतंकवादियों को उसे सौंपने को कहा

पाक ने अफगानिस्तान से चीनी कामगारों पर हमले में शामिल टीटीपी आतंकवादियों को उसे सौंपने को कहा

पाक ने अफगानिस्तान से चीनी कामगारों पर हमले में शामिल टीटीपी आतंकवादियों को उसे सौंपने को कहा
Modified Date: May 26, 2024 / 10:46 pm IST
Published Date: May 26, 2024 10:46 pm IST

इस्लामाबाद, 26 मई (भाषा) पाकिस्तान ने रविवार को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से चीनी कामगारों पर घातक हमले में शामिल प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को इस्लामाबाद को सौंपने को कहा।

मार्च में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोटकों से भरे वाहन को एक बस को टक्कर मारने की घटना में चीन के पांच नागरिकों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

चीनी नागरिक दासू जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे। यह परियोजना इस्लामाबाद से लगभग 300 किमी उत्तर में है।

 ⁠

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘चाहे अफगानिस्तान आतंकवादियों पर मुकदमा चलाए या नहीं उसे आतंकवादियों को पाकिस्तान को सौंप देना चाहिए।’

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जांच रिपोर्ट के मद्देनजर मंत्री ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अफगानिस्तान के अंदर से चीनी नागरिकों पर आतंकी हमले कराए।

पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने बृहस्पतिवार को हमले में मारे गए चीनी कामगारों के परिवारों को 25 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर देने का फैसला किया।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में