सुरक्षा खतरों के मद्देनजर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाली प्रमुख सीमा को बंद किया

सुरक्षा खतरों के मद्देनजर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाली प्रमुख सीमा को बंद किया

सुरक्षा खतरों के मद्देनजर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाली प्रमुख सीमा को बंद किया
Modified Date: June 30, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: June 30, 2025 12:42 pm IST

पेशावर, 30 जून (भाषा) पाकिस्तान ने सुरक्षा खतरों के कारण अफगानिस्तान से लगने वाली एक प्रमुख सीमा को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक बंद कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में झड़पों के बाद गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सीमा (गुलाम खान) को अनिर्दिष्ट अवधि के लिए बंद कर दिया गया है।’

 ⁠

उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए तथा तीन अन्य घायल हो गए थे।

अंतरिम अफगान सरकार के सीमा बलों के प्रवक्ता अबीदुल्ला फारूकी ने रविवार को सीमा बंद किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस कदम के लिए कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

फारूकी ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तानी अधिकारियों ने क्रॉसिंग पर वाहनों को केवल वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का निर्देश दिया है।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में