पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया, 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा |

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया, 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया, 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 12:57 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 12:57 am IST

इस्लामाबाद, 13 मई (भाषा) पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य पर विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘अवांछित व्यक्ति’’ घोषित कर दिया।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा गया कि संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है।’’

बयान में कहा गया भारतीय उच्चायुक्त को मंगलवार को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया तथा इस निर्णय से अवगत कराया गया।

इससे पहले, भारत ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित करते हुए 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)