पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर शोक जताया: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर शोक जताया: विदेश मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 01:57 PM IST

इस्लामाबाद, 23 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पर्यटकों के मारे जाने पर शोक व्यक्त करता है।

इस हमले में 26 लोग मारे गए जिनमें से ज्यादातर पर्यटक हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमले के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की जान जाने से चिंतित हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा