पाकिस्तान : पीटीआई के पूर्व नेताओं ने कुरैशी को पार्टी से अलग होने के लिए मनाने की कोशिश की

पाकिस्तान : पीटीआई के पूर्व नेताओं ने कुरैशी को पार्टी से अलग होने के लिए मनाने की कोशिश की

पाकिस्तान : पीटीआई के पूर्व नेताओं ने कुरैशी को पार्टी से अलग होने के लिए मनाने की कोशिश की
Modified Date: May 31, 2023 / 10:50 pm IST
Published Date: May 31, 2023 10:50 pm IST

इस्लामाबाद, 31 मई (भाषा) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) के पूर्व नेताओं ने बुधवार को अदियाला जेल जाकर पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से अलग होने के लिए मनाने की कोशिश।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान ने घोषणा की है कि उन्हें अयोग्य करार दिए जाने की स्थिति में पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

सूत्रों के हवाले से समाचार चैनल जियो टीवी ने खबर दी है कि कुरैशी से मुलाकात करने वाले पीटीआई के प्रतिनिधिमंडल में फवाद चौधरी, इमरान इस्माइल, महमूद मौलवी और आमिर कियानी शामिल थे जिन्होंने जेल में जाकर उन्हें इस बात के लिए मनाने की कोशिश की कि वह इमरान खान से अलग हो जाएं।

 ⁠

चैनल ने खबर दी कि सूत्रों ने दावा किया है कि यह मुलाकात पूर्व पीटीआई नेताओं द्वारा कुरैशी को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश के तहत हुई।

गौरतलब है कि 66 वर्षीय कुरैशी इमरान खान की सरकार में वर्ष 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। वह पीटीआई के उन शीर्ष नेताओं में शामिल हैं जिन्हें खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किया गया था।

भाषा धीरज संतोष

संतोष


लेखक के बारे में