बलोचिस्तान में आतंकियों ने जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया, ट्वीट कर विस्फोट की जिम्मेदारी ली | Terrorists blew up Jinnah's statue in Balochistan, tweeted and claimed responsibility for the blast

बलोचिस्तान में आतंकियों ने जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया, ट्वीट कर विस्फोट की जिम्मेदारी ली

बलोचिस्तान में हुए विस्फोट में पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की प्रतिमा नष्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 27, 2021/3:37 am IST

Pakistan founder Jinnah’s statue : कराची, 27 सितंबर (भाषा) अशांत बलोचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर में बलोच आतंकवादियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एक प्रतिमा को बम धमाके में नष्ट कर दिया। ‘डॉन’ समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले मरीन ड्राइव पर जून में स्थापित की गई प्रतिमा को रविवार की सुबह प्रतिमा के नीचे विस्फोटक रखकर उड़ा दिया गया।

read more: खौफनाक! पहले गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाया, फिर सिर ​फोड़ जिंदा सूटकेस में किया बंद, पहाड़ी से नीचे फेंका.. दर्दनाक मौत

खबर के अनुसार विस्फोट में प्रतिमा पूरी तरह से नष्ट हो गई। बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बलोच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ता बबगर बलोच ने ट्विटर पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। बीबीसी उर्दू ने ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान के हवाले से कहा कि मामले की उच्चतम स्तरीय जांच की जा रही है।

read more: भारत बंद : मुंबई में कोई असर नहीं, दुकानें, परिवहन सेवाएं सामान्य रहीं

उन्होंने कहा कि विस्फोटक लगाकर जिन्ना की प्रतिमा को नष्ट करने वाले आतंकवादी पर्यटकों के रूप में क्षेत्र में घुसे थे। उनके मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम मामले को सभी कोणों से देख रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।’

जिन्ना 1913 से लेकर 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान की स्थापना तक ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता रहे। इसके बाद 1948 में निधन होने तक वह पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल रहे।