पाकिस्तान सरकार ने मीडिया घरानों से इमरान खान के भाषणों, बयानों को तरजीह नहीं देने को कहा

पाकिस्तान सरकार ने मीडिया घरानों से इमरान खान के भाषणों, बयानों को तरजीह नहीं देने को कहा

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 10:45 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 10:45 PM IST

लाहौर, दो जून (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को देश के मीडिया घरानों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों, बयानों, ट्वीट या तस्वीरों को प्रकाशित या प्रसारित करने से परहेज करने का आग्रह किया।

सरकार ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख की सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी रोक लगे।

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों को निर्देशित किया गया है कि वे खान के भाषणों, बयानों, ट्वीट को प्रकाशित या प्रसारित न करें या उनकी तस्वीरों को प्रदर्शित न करें।

अधिकारी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इमरान खान का मीडिया कवरेज पूरी तरह बंद हो।”

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक