बाढ़ की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम, ये देश कर सकता है भारत से टमाटर, प्याज का आयात

Vegetable prices rise: बाढ़ की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम, this country can import tomatoes, onions from India

बाढ़ की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम, ये देश कर सकता है भारत से टमाटर, प्याज का आयात

Farmers upset over fall in tomato, onion prices in Karnataka

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 29, 2022 12:32 am IST

लाहौर।Vegetable prices rise: पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आये विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी है। लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रहा ।

पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से ‘अपमानजनक’ बयान देने का आरोप, पत्रकार पर मामला दर्ज 

Vegetable prices rise: हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।’’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। रिजवी ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है।’’

 ⁠

क्यों चढ़ाया जाता है गणेशजी को सिंदूर? जानें लाल सिंदूर चढ़ाने के फायदे और नियम 

Vegetable prices rise: पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है। वर्तमान में लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है। लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है। चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है। उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सुगम नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में