पाकिस्तान : पुलिस के वाहन पर हमला, गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया

पाकिस्तान : पुलिस के वाहन पर हमला, गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया

पाकिस्तान : पुलिस के वाहन पर हमला, गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया
Modified Date: February 18, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: February 18, 2025 12:36 pm IST

पेशावर, 18 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस की मोबाइल वैन पर हथगोले से किए गए हमले में पुलिस का एक कर्मी घायल हो गया और जवाबी गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। मीडिया की एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, यह हमला कोहाट जिले के शादीपुर इलाके में किया गया।

खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि घात लगाकर किए गए इस हमले में पुलिस का एक कर्मी घायल हो गया जबकि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। हमले के बाद कई आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए गए।

 ⁠

खबर में कहा गया है कि हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है और वह नियमित रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खतरे से निपटने में निष्क्रियता के लिए अफगान सरकार को दोषी ठहराता है। आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंध खराब हो गए हैं।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में