Pakistan Parliament News & Updates: हद कर दी सरकार ने.. मात्र 18 मिनट चला संसद का ज्वाइंट सेशन, पास करा लिए चार-चार कानून
जैसे-जैसे विरोध और नारेबाजी तेज होती गई, कार्यवाही बुरी तरह बाधित हुई, जिसकी वजह से स्पीकर को सत्र जारी रखने के लिए हेडफोन पहनना पड़ा। संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और बिलावल भुट्टो जरदारी सहित प्रमुख नेता शामिल हुए।
Pakistan Parliament News & Updates || Image- Dunya News
- पाकिस्तान के संसद में तार-तार हुआ जनतंत्र
- संयुक्त सत्र 12 फरवरी तक के लिए किया गया स्थगित
- भारी हंगामे के बीच पास हुए बिल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद ने शुक्रवार को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच चार विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करने के लिए अपना संयुक्त सत्र बुलाया। (Pakistan Parliament News & Updates) स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने सीनेट और नेशनल असेंबली के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता की।
Read More: तय समय सीमा के भीतर इजराइल लेबनान से अपनी सेना की वापसी पूरी नहीं कर सकता: नेतन्याहू
वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान ने व्यापार संगठन संशोधन विधेयक 2021 और आयात एवं निर्यात विनियमन संशोधन विधेयक 2023 पेश किया, जिन्हें मंजूरी दे दी गई। सीनेट के सदस्य मंजूर काकड़ ने राष्ट्रीय उत्कृष्टता संस्थान विधेयक 2024 पेश किया, जिसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान विधेयक 2023 के साथ पारित कर दिया गया। संसद का संयुक्त सत्र मात्र 18 मिनट चला, जिस दौरान मात्र नौ मिनट में चार विधेयक पारित कर दिए गए।
चार विधेयक पारित होने के बाद संयुक्त सत्र को 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों ने बोलने के अधिकार का अनुरोध किया, (Pakistan Parliament News & Updates) लेकिन स्पीकर ने विपक्षी नेताओं को माइक्रोफोन देने से मना कर दिया, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
Read More: संरा ने अपने कर्मियों की हिरासत के बाद हुती नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सभी यात्राएँ निलंबित कीं
इसके जवाब में विपक्षी सदस्यों ने नारे लगाए।
जैसे-जैसे विरोध और नारेबाजी तेज होती गई, कार्यवाही बुरी तरह बाधित हुई, जिसकी वजह से स्पीकर को सत्र जारी रखने के लिए हेडफोन पहनना पड़ा। संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रजा गिलानी, (Pakistan Parliament News & Updates) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और बिलावल भुट्टो जरदारी सहित प्रमुख नेता शामिल हुए।

Facebook



