पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ धन शोधन मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ धन शोधन मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ धन शोधन मामले में विशेष अदालत के समक्ष पेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 8, 2022 10:22 pm IST

लाहौर, आठ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अरबों रुपये के धन शोधन मामले में शनिवार को विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने नवंबर, 2020 में शहबाज (70), उनके पुत्रों हम्जा (47) और सुलेमान (40) के खिलाफ 16 अरब रुपये के धन शोधन मामले में भ्रष्टाचार निरोधी कानून और धन शोधन निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

मामले की सुनवाई लाहौर की विशेष अदालत में हो रही है, जिसने शहबाज और हम्जा को पहले ही अग्रिम जमानत दे दी है। सुलेमान फिलहाल फरार हैं और ब्रिटेन में रह रहे हैं।

 ⁠

अदालत में शनिवार को सुनवाई के दौरान शहबाज ने अपनी बात रखने की अनुमति मांगी, जो उन्हें दी गई।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने कभी भी भ्रष्टाचार से एक रुपया नहीं कमाया है और ना ही परियोजनाओं पर कमीशन खाया है। मेरे कार्यकाल में, मैं अपना वेतन और अन्य भत्ता भी दे देता था, जो करीब 10 करोड़ रुपये बनता है।’’

पिता-पुत्र के वकील अमजद परवेज ने अपने मुव्वकिल को आरोप मुक्त किए जाने के पक्ष में दलील दी और अदालत को बताया कि एफआईए ने अपने पुराने आरोपपत्र से पीकेआर-9 के आरोप हटा दिए हैं क्योंकि उनके मुव्वकिल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में