नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने जेल में सुविधाएं लेने से किया इनकार

नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने जेल में सुविधाएं लेने से किया इनकार

  •  
  • Publish Date - July 16, 2018 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने गिरफ्तारी के बाद जेल में सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया है। मरियम को उनकी पिता के साथ जेल भेजा गया है। जेल नियमों के अनुसार मरियम बी-श्रेणीके कैदी हैं। इस श्रेणी के तहत निजी खर्च पर उन्हें गद्दा, टेबल, कुर्सी, पंखा, 21 इंच टीवी और एक अखबार मिलता। लेकिन इसे लेने से उन्होंने मना कर दिया है।

मरियम के दस्तखत के साथ लिखा हुआ एक पत्र सोशल मीडिया और मीडिया में तेजी से फैल रहा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि ‘जेल अधीक्षक ने मुझे बेहतर श्रेणी की सेवाओं की पेशकश की थी। नियमों के अनुसार अपनी इच्छानुसार मैंने इससे इनकार कर दिया। यह पूरी तरह से मेरा फैसला है और मैं इसे बिना किसी दबाव के ले रही हूं

यह भी पढ़ें : तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत ,चलती बाइक से कर रहे थे फेसबुक लाइव

जेल अधिकारियों के मुताबिक मरियम के पिता नवाज और पति मोहम्मद सफदर ने ए औ बी श्रेणी की सेवाओं के लिए आवेदन किया। ये सुविधा उन्हें हकदार होने के कारण उपलब्ध भी करवाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते नवाज ए श्रेणी के हकदार हैं, जबकि पूर्व सैन्य अधिकारी और सांसद होने के चलते सफदर बी श्रेणी की सुविधा ले सकते हैं।

बता दें कि शरीफ और 44 वर्षीय मरियम को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 10 और सात साल की सजा दी गई है। उन्हें शुक्रवार रात लंदन से लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

वेब डेस्क, IBC24