पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे पर अमित शाह की टिप्पणी खारिज की

पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे पर अमित शाह की टिप्पणी खारिज की

  •  
  • Publish Date - March 19, 2022 / 12:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत के विभाजन और करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के स्थान को पाकिस्तान के हिस्से में देने पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए सवाल को शुक्रवार को खारिज करते हुए इसे ‘‘अवांछित और अनावश्यक’ टिप्पणी करार दिया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ पाकिस्तान भारतीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हाल में की गई उस अवांछित और अनावश्यक टिप्पणी को खारिज करता है जिसमें (भारत के) विभाजन और करतारपुर साहिब के पाकिस्तान में होने पर सवाल उठाया गया था।’’

बयान में कहा गया, ‘‘यह बेहद अफसोसनाक है कि इतिहास को विरूपित करना भाजपा सरकार और उसके वैचारिक प्रमुख आएसएस की पहचान बन गया है।’’

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश