पाकिस्तान ने तालिबान, अफगान नेताओं से राजनीतिक समाधान पर काम करने का अनुरोध किया |

पाकिस्तान ने तालिबान, अफगान नेताओं से राजनीतिक समाधान पर काम करने का अनुरोध किया

पाकिस्तान ने तालिबान, अफगान नेताओं से राजनीतिक समाधान पर काम करने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 23, 2021/11:13 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 23 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को तालिबान और अफगान नेताओं से स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समावेशी राजनीतिक समाधान के लिए काम करने का आग्रह किया।

कुरैशी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से फोन पर अफगानिस्तान के मौजूदा संकट को लेकर चर्चा की। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और विकास के लिए अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक कुरैशी ने कहा, ‘अफगान लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सक्रिय और निरंतर जुड़ाव का काफी महत्व है।’

उन्होंने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए 22 अगस्त को 57 सदस्यीय इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक बुलाने के लिए संगठन के मौजूदा अध्यक्ष सऊदी अरब का शुक्रिया अदा किया।

कुरैशी ने कहा, ‘एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान पाकिस्तान और क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है।’

कुरैशी ने उम्मीद जताई की अफगान राजनीतिक दल देश और क्षेत्र में स्थायी शांति तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समावेशी राजनीतिक समाधान के लिए काम करेंगे।

भाषा रवि कांत शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)