पाकिस्तान में दो दिन के लिए चुनिंदा हवाई यातायात मार्ग बंद

पाकिस्तान में दो दिन के लिए चुनिंदा हवाई यातायात मार्ग बंद

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 03:32 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 03:32 PM IST

इस्लामाबाद, 19 जुलाई (भाषा) पाकिस्तानी ने अनिर्दिष्ट परिचालन कारणों से अगले सप्ताह दो दिन के लिए चुनिंदा हवाई यातायात मार्गों को बंद करने की घोषणा की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) में कहा, ’22 और 23 जुलाई को सुबह 5:15 से रात 8:15 बजे तक चुनिंदा हवाई यातायात मार्ग बंद रहेंगे।’

पीएए ने कहा, ‘कराची और लाहौर उड़ान सूचना क्षेत्र के अंतर्गत चुनिंदा मार्ग परिचालन कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हैं।’

पीएए ने संकेत दिया गया है कि परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण ये मार्ग सभी विमानों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

नोटिस में सभी मार्गों और उपलब्ध विकल्पों का विवरण भी दिया गया है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश