सिंधु संधि को एकतरफा निलंबित करने के लिए भारत को औपचारिक राजनयिक नोटिस जारी करेगा पाकिस्तान

सिंधु संधि को एकतरफा निलंबित करने के लिए भारत को औपचारिक राजनयिक नोटिस जारी करेगा पाकिस्तान

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 07:02 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, दो मई (भाषा) पाकिस्तान सिंधु जल संधि को निलंबित करने के एकतरफा कदम के खिलाफ भारत को औपचारिक राजनयिक नोटिस जारी करने की योजना बना रहा है। मीडिया में शुक्रवार को जारी एक खबर में यह जानकारी सामने आई।

‘एक्सप्रेस न्यूज’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय, कानून एवं जल संसाधन मंत्रालयों के बीच प्रारंभिक परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया।

खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारत के एकतरफा कदम के जवाब में आपात स्थिति में कानूनी और संवैधानिक परामर्श आयोजित कर प्रारंभिक जमीनी कार्य पूरे किये गये, जिसके बाद संधि के निलंबन पर भारत को औपचारिक रूप से राजनयिक नोटिस देने का निर्णय लिया गया है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भारत ने अन्य दंडात्मक कार्रवाई के अलावा 1960 में हस्ताक्षरित प्रमुख जल समझौते को निलंबित करने की घोषणा की, जो दोनों देशों के बीच जल बंटवारे को नियंत्रित करता है।

अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय, जल संसाधन और कानून मंत्रालयों द्वारा प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए समन्वय करने की पुष्टि की तथा आने वाले दिनों में राजनयिक तरीकों से नयी दिल्ली को एक औपचारिक नोटिस जारी किया जाएगा।

सिंधु आयोग के सूत्रों ने बताया कि नोटिस में भारत से ऐतिहासिक संधि को निलंबित करने के लिए ठोस स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, वैश्विक मंचों पर औपचारिक विरोध दर्ज कराने के लिए भी चर्चा जारी है ताकि भारत के खिलाफ जल आक्रामकता के दावों को उजागर किया जा सके।

पाकिस्तान का मानना ​​है कि उसके पास संधि पर कानूनी प्राथमिकता है और उसे उम्मीद है कि भारत अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होगा।

‘एक्सप्रेस न्यूज’ की खबर के मुताबिक, संघीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सभी कदम उठाए जाएंगे।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव