स्वतंत्रता दिवस के दिन टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली महिला के कपड़े फाड़े, हवा में भी उछाला, FIR दर्ज

पाकिस्तान में टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक महिला के कपड़े फाड़े, प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

लाहौर, 17 अगस्त (भाषा) tiktok stars female :टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने आरोप लगाया है कि यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसके कपड़े फाड़ दिये गये और उसे सैकड़ों लोगों द्वारा हवा में उछाल दिया गया। साथ ही, लोगों ने उससे मारपीट भी की। मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को यह कहा गया है।

read more: इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं युवक-युवती और बच्चे-बूढ़े, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

tiktok stars female : डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक शिकायतकर्ता ने लॉरी अड्डा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने छह साथियों के साथ शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर मीनार ए पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, तभी करीब 300 से 400 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

read more: महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करेगा तालिबान, लेकिन इस्लामी कानूनों के तहत : प्रवक्ता

उन्होंने शिकायत में कहा, ‘‘भीड़ काफी थी और लोग हमारी ओर बढ़ रहे थे। लोग मुझे इस कदर धक्का दे रहे थे और खींच रहे थे कि उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ डाले। कई लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ अधिक थी और उन्होंने मुझे हवा में उछालना जारी रखा।’’

read more: महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 4,408 नये मामले,116 रोगियों की मौत

लाहौर पुलिस ने शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में हुई इस घटना के सिलसिले में मंगलवार को सैकड़ों लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। खबर में कहा गया है कि महिला की अंगूठी और कान की बालियां, उसके एक सहयोगी का मोबाइल फोन, पहचान पत्र और 15,000 रुपये नकद छीन लिए गये। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘अज्ञात लोगों ने हम पर हमला किया। ’’