तालिबान से दोस्ती के लिए ISI प्रमुख पहुंचा काबुल, कहा- युद्ध से थका हुआ है देश, सब कुछ ठीक हो जाएगा |

तालिबान से दोस्ती के लिए ISI प्रमुख पहुंचा काबुल, कहा- युद्ध से थका हुआ है देश, सब कुछ ठीक हो जाएगा

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अफगानिस्तान के दौरे पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : September 5, 2021/1:05 am IST

इस्लामाबाद। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युद्ध से थके हुए देश में ‘‘सब ठीक हो जाएगा।’’

Read More News:  जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, भाजपा को दी करारी शिकस्त

आईएसआई प्रमुख के दौरे की घोषणा नहीं की गई थी। ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा।

Read More News: मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, दमोह उपचुनाव के फार्मूले में चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी

मीडिया में एक वीडियो आया है जिसमें पत्रकार उनसे यह सवाल पूछते दिखते हैं कि ‘‘क्या आप तालिबान के किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात करेंगे?’’ इसपर आईएसआई प्रमुख ने कहा, ‘‘स्पष्ट नहीं है।’’ अफगानिस्तान के हालात के बारे में पूछे जाने पर हमीद ने कहा, ‘‘सबकुछ ठीक हो जाएगा।’’

Read More News: गाड़ाडीह के परिवार ने मां दंतेश्वरी के चरणों में चढ़ाया 1 किलो सोना, चांदी के छत्र की हो रही चर्चा

इससे पहले, ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ ने खबर दी थी कि आईएसआई के प्रमुख तालिबान के शीर्ष अधिकारियों और कमांडरों से मुलाकात कर सकते हैं।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘‘पाकिस्तान-अफगानिस्तान सुरक्षा, अर्थव्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर तालिबान के नेतृत्व के साथ बातचीत की जाएगी।’’

Read More News:  रायपुर की सड़क पर लगी लाशों की कतार! देखकर हैरान रह गए लोग, अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)